आपने मेरे दिल को तड़पाया बहुत है,
मैंने मेरे दिल को समझाया बहुत है।
अब आप मेरे हो नही सकते ये बात,
मैंने खुद को खुद से मनाया बहुत है।
मैं बेकसूर होते हुए भी सब सुनता रहा,
आपने कसूरवार हो कर सुनाया बहुत है।
मैंने लोगों को कुछ नही पूछा फिरभी,
लोगों ने आपके बारे में बताया बहुत है।
आपकी बदनामी के डर से सहता रहा,
"पागल" को आपने सताया बहुत है।
✍?"पागल"✍?