आज मात्र 19 रूपए में
किंडल कभी-कभी ही मेहरबान होता है। आज भी मेहरबान हो गया है। तभी तो 282 पृष्ठ की मनोरंजक और शिक्षाप्रद पुस्तक "गाँव वाला अंग्रेजी स्कूल" आज मात्र 19 रूपए में उपलब्ध है। पता नहीं कितनी देर तक ये ऑफर रहे। इसलिए अवसर न चूकिए और झट से पुस्तक झटक लीजिए। न जाने पुनः ये अवसर कितने महीनों बाद आये।
Type "Pranjal Saxena" at kindle
पुस्तक अंश
सारे मम्मा लोग एक से होते हैं क्या?
रोहन ने मोनू के पास जाकर पूछा – “आज घूमने कब चलेंगे भैय्या?”
मोनू ने कहा – “आज तुम्हें नहीं ले जाऊँगा। कल गायब हो गये थे। मेरी तो जान ही अटक गयी थी।”
रोहन ने कहा – “लेकिन मुझे चलना है भैय्या। मुझे अपने friend सुधीर से मिलना है।”
मोनू ने चिढ़कर कहा – “एक दिन में बड़े friend बना लिये हैं। कल स्कूल में मिल लेना। मुझे परेशान मत करो।”
लेकिन रोहन कहाँ मानने वाला था। वो मोनू का हाथ पकड़कर जोर–जोर से हिलाकर कहने लगा ‘चलिए न भैय्या’, ‘चलिए न’ कमला से देखकर रहा नहीं गया तो पास आकर कहा – “क्यों परेशान कर रहा है बेचारे को? जाता क्यों नहीं इसके साथ?”
मोनू ने कहा – “मुझसे न सम्भाले जाते छोटे बच्चे। मैं न जा रहा इसके साथ।”
कमला ने कहा – “ऐसे कह रहे हो, जैसे दूध पीता बच्चा हो। तेरे साथ केवल जाने की ही तो कह रहा है, बाकि खेलता रहेगा सुधीर के साथ।”
मोनू ने खिसियाकर कहा – “तो मैं भी न जा रहा। घर में ही पड़ा रहूँगा।”
कमला ने क्रोध में कहा – “ठीक है मत जा। रात को खाने में केवल भिंडी बनाऊँगी।”
मोनू ने कहा – “ये अच्छी जबरदस्ती है जो ये कहेगा वो मनवाकर ही रहोगी।”
कमला ने हँसकर कहा – “मैं कहाँ कह रही हूँ रोहन को ले जाने को। बस तू भिंडी खाना शुरू कर दे।”
मोनू ने कहा – “पूरे मोहल्ले के बच्चों को ले जा रहा हूँ अपने संग। लेकिन ये भिंडी मत बनइयो।.... चल छटंकी।”
माँ को सब पता होता है कि बच्चे को क्या पसन्द है क्या नहीं और जब उन्हें कोई काम करवाना होता है तो ऐसे ही ब्रह्मास्त्र चलाती हैं। रोहन की मम्मा भी ऐसा ही करती हैं। सारे मम्मा लोग एक से होते हैं क्या?
यदि आपको उपरोक्त पुस्तक अंश अच्छा लगा है तो निसंदेह पूरी पुस्तक भी अच्छी लगेगी। तो देर किस बात की, ऑफर समाप्त होने से पहले उसका लाभ उठा लीजिए।
पूरी पुस्तक पढ़ने के लिये क्लिक करें-
https://amzn.to/2Kmq84S
यदि आप व्हाट्सएप्प और फेसबुक चलाते हैं तो आपके लिए बिल्कुल भी कठिन नहीं है किंडल पर ईबुक पढ़ना।
किंडल पर ईबुक डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें-
https://kachchipoi.blogspot.com/2018/11/blog-post.html