✍️ ?? सब्जियां सर्दियों में??
खूब खाइए सब्जियां,स्वस्थ रहे शरीर, रोग ना व्यापै,
देख सब्जियों की शक्ति को, सर्दी भी थर थर कांपै।
खूब बनाएं सूप, पिएं कभी भी, चायकॉफी पर भारी,
इसकी महिमा, कही ना जाए, है बहुत हितकारी।
अदरक,लहसुन,प्याज,धनिया, हरीमिर्च अलबेली,
सरसों,चना, मैथी,बथुआ,पालक संग भाती है मूली।
शकरकंद,अमरुद,बेर,संतरा से मन नहीं भर पाता,
कब्ज़ करें दूर,लेकिन सर्दीखांसी से भी इनका नाता।
चुकंदर,गाजर,आंवला,का जूस है विटामिन से भरपूर,
मिले शक्ति, आंखों की ज्योति, होजाए कमजोरी दूर।
खेतों में है खड़ा गन्ना, चना चौधरी, मटर गुलाम,
इन्हीं अदाओं पर मर रही, ठाड़ी सरसों करे सलाम।
-- Manu Vashistha
Shared via Matrubharti.. https://www.matrubharti.com/bites/111065324