लिखा तकदीर का कभी मिटाया नही जाता,,
जो तकदीर मे ना हो उसे पाया नही जाता,,
इतना करीब ना आओ कि जी ना सकें हम,,
दूर हो जाने से प्यार भुलाया नही जाता,,
हम तो हैरान हैं आपके इस तरह रंग बदलने से..
हम से तो रंग मोहब्बत का छिपाया नही जाता,,
यूँ ना बदला करो अपनी मोहब्बत के मायने हमदम..
हम तो तुम्हारे है,हमसे , अब किसी और से दिल लगाया नही जाता।