✍️साइंस ऑफ लव _____
प्यार में भी साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम होती है।साइंस की नजर से देखें तो प्यार की वजह से दिलो दिमाग पर असर डालने वाले हार्मोन सिक्रीट (स्रावित) होते हैं, जो जीने और जितने का जज्बा पैदा करते हैं। प्यार अभिव्यक्ति का कैनवस भी है, जो आवाज, रंगों और शब्दों को ओढ़ता है। प्यार के दम पर ही छोटे बड़े व्यापारिक आइडिया जमीं पर पैर जमाते हैं, क्योंकि रिस्क बंट जाता है तथा रिटर्न बढ़ जाता है। सच्चे प्यार में हमेशा संबंधित व्यक्ति के लिए फिक्र होती है। शायद इसीलिए जब प्यार होता है, तो बीमारी की रिकवरी भी तेजी से होती है (लगभग चालीस प्रतिशत)। जब अपनों का साथ हो तो, कितने भी मुश्किल हालात हों उनसे निपटने की शक्ति मिल जाती है।