चीर कलेजा घिर आएगी फिर भारत की तरुणाई,
जिसमें शोणित सत्य बहेगा, संस्कृति होगी समाई.
नंगे फुंगे बदन न होंगे
अधनंगे चरित्र न होंगे
अधकच्चे संस्कार न होंगे
रंग बिरंगे बाल न होंगे
होगी रघुकुल रीति समाई..
चीर कलेजा घिर आएगी फिर भारत की तरुणाई,
जिसमें शोणित सत्य बहेगा, संस्कृति होगी समाई.
सिगरेटों के डब्बे फूंकें
मधुशाला पर बच्चे टूटें
कन्यायें बारों पर टूटें
सुध बुध अपनी रातों को भूलें
चौराहों पर इज्जत अपनी की बोली लगाईं ..
चीर कलेजा घिर आएगी फिर भारत की तरुणाई,
जिसमें शोणित सत्य बहेगा, संस्कृति होगी समाई.
नजरें मर्यादा पुरुसोत्तम ढूंढें
नन्हाँ बाल कन्हैयाँ ढूंढें
माखन मिसरी ग्वाले ढूंढें
माँ सीता सी सतवंती ढूंढें
ढूंढें रानी लक्ष्मीबाई ..
चीर कलेजा घिर आएगी फिर भारत की तरुणाई,
जिसमें शोणित सत्य बहेगा, संस्कृति होगी समाई.
फिर ''उमा'' रमा ब्रह्माँडी ढूंढें
वीर शिवा जीजा सी माई ढूंढें
भगत शुभाष मंगल पांडे होंगे
दुनिया में विश्व गुरु हम होंगे
गौरव वैभव संपन्न सुखी होगी अपनी भारत माई ..
चीर कलेजा घिर आएगी फिर भारत की तरुणाई,
जिसमें शोणित सत्य बहेगा, संस्कृति होगी समाई.?????
#भारतमाता_की_जय