*?पिता?*
*एक वही शख्स है जो तेरी तरक्की पे इतराता है।*
*तेरे वास्ते हर वक़्त वो कितनी मुश्किलें उठाता है।*
*तेरी जरूरतें पूरी करने में वो जिन्दगी बिताता है।*
*तुम्हे अच्छा करने में अपनी जरूरतें भी छिपाता है।*
*खुद जो न पा सका वो तुम्हे मुहैया तो करवाता है।*
*एक वही है जो तुम्हे खुद से ऊपर देखना चाहता है।*
*जब उसके पैर का जूता तेरे पैर में आने लग जाता है।*
*तेरा पिता ही है जो ख़ुशी से फूला नही समाता है।*
Love you Daddy