ख़ुदा का इस धरती पर दिव्य अवतार है माँ,
ममता, दया, करुणा का अखुट भंडार है माँ,
ममता पाने ख़ुदा भी धरती पर आता है,
संसार का सबसे बडा चमत्कार है माँ,
क्षमा प्रेम समर्पण त्याग की प्रति मूर्ति है,
कहते है खुदा अदभुत आविष्कार है माँ,
ईशा, महावीर, गौतम, क्रिष्ना, राम सब है,
ऐसे अवतारों की भी ख़ुद तारणहार है माँ,
"पागल" कैसे महिमा का गुणगान करे,
चेतन सृष्ठी के जीवों की महतार है माँ।
✍?"पागल"✍?