वक़्त जो मेरे इख्तियार में था,
मैं उसी वक़्त की हिसार में था,
खींच लाया उसे भी मक़तल तक,
वो जो एक लुफ्त इक्तादार में था,
कल हूआ कत्ल शहर जिसके सबब,
हुस्न अब भी उसी सिंगार में था,
लौट आऊंगा सुर्ख रूह हो कर "पागल",
सारा लश्कर इस इन्तेज़ार में था।
✍?"पागल"✍?
इख्तियार - नियंत्रण
हिसार - घेरा
मकतल - कत्ल करने की जगा
इक्तादार - पावर
सिंगार - सजावट