ज़िन्दगी के द्वन्द में अभिनय करने कौन आया है?
मौत से जीत कर बे-मौत मरने कौन आया है?
आ रही थी गहरी नींद मुझे बहोत दिनों बाद,
तभी आये ख्वाब में परेशान करने कौन आया है?
बदकिस्मती की लकीरों में है ज़िन्दगी अपनी,
हमारे साथ हमारी बदकिस्मती में मरने कौन आया है?
मैं अपनी ज़िन्दगी बिता रहा था ज़ख्मों के सहारे,
पुराने ज़ख्मों को फिर से हराभरा करने कौन आया है?
हमे तो नफरत थी मोहब्बत के नाम से दोस्तो,
"पागल" मोहब्बत में दीवाना करने कौन आया है?
"पागल"