रामानंद सागर "आरज़ू" फ़िल्म के लिए राजेन्द्र कुमार के साथ साधना को लेना चाहते थे। रामानंद सागर और राजेंद्र कुमार, साधना से मिले तो उसने यह मांग रखी कि उसे वही रकम दी जाए जो शंकर जयकिशन को दी जा रही है। रामानंद सागर को लगा कि नायक, नायिका और संगीतकार को 15 लाख रुपए देने पर उनका निर्माण बजट गड़बड़ा जाएगा। राजेन्द्र कुमार ने अपना मेहनताना स्वयं ही घटाया ताकि निर्माता साधना की मांग पूरी करें।इस तरह "आरज़ू" बनी और सफल भी रही।(दैनिक भास्कर में जय प्रकाश चौकसे)