Hindi Quote in Shayri by Rajesh Kumar Srivastav

Shayri quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

#Kavyotsav
वेश्या
वो हर शाम दिख जाती /
उस खंडहर सा इमारत के नीचे /
जिसकी सफेदी,
दिवाल के पपड़ियों के साथ-
उजड़ गई थी वर्षों पहले /
लेकिन उसकी कोमल चमड़ियों को-
सभ्य समाज नोच-नीच कर भी -
नहीं उजाड़ पाया था अब तक /
टूटी खिड़किया, अधखुले दरवाजे/
दीवालों पर लटकती लताए /
शाम होते ही लगती थी टिमटिमाने-
केरोसिन की ढिबरिया /
सज जाती थी महफिले /
लेकिन उन महफिलों में,
अब नहीं सुनाई पड़ती थी-
गीत और संगीत की ध्वनियाँ /
केवल सुन पड़ती थी/
ग्राहकों को लुभाने की आवाज़ें /,
'सौदों' का मोल-भाव,
मनचलों की भद्दी फब्तियां,
बदले में गाली-गलौज /
दबंगों और पुलिस के -
छेड़छाड़ एवं वसूली के शब्द /
लेकिन कभी हार नहीं माना उसने /
चिलचिलाती धुप, मूसलाधार वर्षा,
कड़ाके की ठंढ या बसंत की शाम /
खड़ी रहती सज- धज कर /
इंतज़ार में ग्राहकों के /
जो दिन में इस और देखने से भी -
कतराते थे /
लेकिन शाम होते ही -
खीचे चले आते थे /
तृप्त करने अपने आप को /
उसके यौवन का पान कर /
गालों पर लाली, होठों पर -
सुर्ख लाल रंग /
चेहरे पर सफ़ेद पाउडर की मोटी परत /
पतले कपडे की पहनी साडी से-
झाँकता एक-एक अंग /
लगती थी साक्षात अप्सरा-
उतरी हो आकास से /
अकेली नहीं /
कई और भी है साथ में /
किसी को मजबूरी ने -
इस दलदल तक लाया /
किसी को किसी ने-
यहाँ लाकर फँसाया //
कुछ ने तो शौकिया -
इस पेशे को अपनाया /
जो भी हो वह-
पैसों के बदले -
अपना तन बेचती है /
'सभ्य समाज' का प्यास बुझाकर/
केवल अपना पेट भरती है /

Hindi Shayri by Rajesh Kumar Srivastav : 111032948
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now