क्या से क्या हो गए देखते देखते.....
एक पल मे हसा गए एक पल मे रुला गए अेसे ही हमके अपने पीछे घायल कर गए क्या से क्या हो गए देखते देखते,
मेने पथ्थर से बनाया वो खुदा बन गए देखते देखते....
हमको वादा देके वे खुद ही हमसे बिछड गए क्यासे क्या हो गए देखते देखते....
कैसी वो रात जब चांद आया था पर तुम न आये हमने तुमे तुमे आंखो से तुमको बुलाया था पर तुम मुझे आंसु दे गए क्या से क्या हो गए देखते देखते......
हम तेरी मासुम चहेरे को याद रखने करते रहै पर तुम हमको जुदाई का ददँ दे गए क्या से क्या हो गए देखते.....
कास अेसा तूफान आ जाये हम तेरी बाहो मे खुद को समा दे सारे डर को भुलाये कुछ अेसा आलम बन जाये की खुदा भी हमको को देखते देखते शमाँ जाये कया से क्या हो गए देखते देखते हैं....
मांगा था उसने एक सितारा हमन जमी पेें सितारों की पुरी लाइन खडी की। वो जीने अपनी आँखों से एक पल जुदा न वो लापता हो होगए देखते देखते .हमने बहुत इश्क कमाया वो क्यासे क्या हो गये। देखते देखते.....
जो हमारी सास होते थे वो हवा बन गये देखते देखते जो हमारे जीने मरने की। वजह थी वो बस याद बन गये रह गये सोचती हु की वो कितने मासुम थे क्या से क्या हो गये देखते देखते....
नशा शीशे अनगरायी लेने लगा बस मीरीन्दा मे सागर घनकने लगे. हसर हे वेसते दिल कि आवारागी हमसे पुछो मोहब्बत की। दिवानगी क्या से क्या हो गये।
जो अक्सर हमसे किसीका पता पुछ्ते थे वो खुद लापता हो गये देखते देखते. हमने क्या वो सोचा था वो क्या निकले क्या से क्या हो गये देखते देखते.....
हमको अपना समजके वादा करो एक वादे पे उम्रे गुजर जायेगि ए दुनिया मे सब कितने गद्दार हे.बेवफा हो गए देखते देखते.जीसे अपना माना वो क्या से क्या हो गये। देखते दखते..
अपनो ने तो हमें छोड दिया लेकीन जीसे अपना माना उसने हमे दुनिया को पहचान ना सीखा या वो क्या से क्या हो गये देखते देखते......
write by shaimee Prajapati