🌸🌿
संघर्ष ही जीवन है,
जीवन ही संघर्ष है।
संघर्ष ही निष्कर्ष है,
संघर्ष ही से उत्कर्ष है।
बढ़ता चला जा पथ पर अपने,
कि तेरी प्रतीक्षा कर रहा नववर्ष है।
भले शत्रु तेरा दुर्धर्ष है,
और तेरे मन में उमड़ रहा अमर्ष है,
पर ध्यान रहे...
शस्त्र तेरा विमर्श है।
तू पार कर बधाओं को,
कि भविष्य तेरा प्रकर्ष है।
तू भेद दे कठिनाइयों को,
और जीवन के हर क्षण में हर्ष है।
कि, संघर्ष ही जीवन है,
जीवन ही संघर्ष है।
संघर्ष ही निष्कर्ष है,
संघर्ष ही से उत्कर्ष है।।
✍️............🌸 खुशी 🌸.............✍️