🌷 ❣️🌷
आज चांद का शायद बादलों के घर बसेरा है,
पर तुझे क्यों किसी की ख्वाहिश ने घेरा है..?
कि रख भरोसा अपने ईश्वर पर ,
उनके घर देर हो सकती है, पर नहीं अंधेरा है ,
कि, तेरा वक्त आने की देर है बस,
फिर वो सबकुछ मिलेगा तुझे, जो तेरा है।।
✍️............🌸 खुशी 🌸...........✍️