💖🌿
तुम जो साथ हो, तो ये जहां हमारा है।
इन आंखों में तुम्हारा चेहरा, इस कदर बसाया है,
कि मुकम्मल हर नज़ारा है।
तुम्हे तो इल्म भी नहीं इस बात का...
कि, तुमने हमें किस कदर संवारा है।
और, ये जो खुमार हमारे दिलो-दिमाग पर छाया है,
ये सब...... असर तुम्हारा है।।
✍️...........🌸खुशी🌸..........✍️