कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता।
जो दिल में बसता है, वो हमेशा साथ नहीं होता।
तुम्हारी यादों में जीना भी एक सजा है,
हर लम्हा तुमसे दूर जाने का अहसास कराता है।
तुमसे दूर होकर भी तुम्हारे पास रहने का एहसास कराता है।
आज भी तुम्हारी राह देखते हैं,
शायद तुम आओगे,
और कहोगे कि हम तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाएंगे।
- kajal jha