सजल
समांत -आने
पदांत -लगे हैं
मात्रा भार -२२

दोस्त देखकर आँखें चुराने लगे हैं ।
मित्रता की पताका झुकाने लगे हैं।।

सौगंध खाई निभाने की खूब मगर,
सीढ़ियांँ जब चढ़ीं तो गिराने लगे हैं।

कभी खाए सुदामा ने छिपाकर चने,
गरीब को चुभे दंश रुलाने लगे हैं।

कन्हैया सा दोस्त,अब मिलेगा कहाँ,
प्रतीकों में बनकर लुभाने लगे हैं।

भूल जाने की आदत सदियों से रही ,
आज फिर नेक सपने सुहाने लगे हैं ।

स्वार्थ की बेड़ियों में बँथे हैं सभी,
खोटे-सिक्कों को सब भुनाने लगे हैं।

तस्वीरें बदली हैं इस तरह देखिए,
चासनी लगा बातें,सुनाने लगे हैं ।

मनोज कुमार शुक्ल " मनोज "
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Hindi Shayri by Manoj kumar shukla : 111752939
shekhar kharadi Idriya 3 year ago

बेहतरीन अभिव्यक्ति

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now