मित्र इस दुनियां में हम और तुम क्या हैं...!
हम तुम हो तो दुनियां ए खुशियां जहां हैं...!!

-Deepak Bundela AryMoulik
रामचरित मानस में उल्लिखित मित्रता की परिभाषा और कसौटियां आप सब मित्रो को समर्पित
रामचरित मानस में उल्लिखित मित्रता की परिभाषा और कसौटियां आप सब मित्रो को समर्पित

जे न मित्र दुख होहिं दुखारी ।
तिन्हहि बिलोकत पातकभारी ।।
निज दुख गिरि सम रज करि जाना ।
मित्रक दुख रज मेरु समाना ।।
जो लोग मित्र के दुःख से दुःखी नहीं होते, उन्हें देखने से ही बड़ा पाप लगता है। अपने पर्वत के समान दुःख को धूल के समान और मित्र के धूल के समान दुःख को सुमेरु (बड़े भारी पर्वत) के समान जाने ।

जिन्ह कें असि मति सहज न आई ।
ते सठ कत हठि करत मिताई ।।
कुपथ निवारि सुपंथ चलावा ।
गुन प्रगटै अवगुनन्हि दुरावा ।।
जिन्हें स्वभाव से ही ऐसी बुद्धि प्राप्त नहीं है, वे मूर्ख हठ करके क्यों किसी से मित्रता करते हैं ? मित्र का धर्म है कि वह मित्र को बुरे मार्ग से रोककर अच्छे मार्ग पर चलावे। उसके गुण प्रकट करे और अवगुणों को छिपावे ।

देत लेत मन संक न धरई ।
बल अनुमान सदा हित करई ।।
बिपति काल कर सतगुन नेहा ।
श्रुति कह संत मित्र गुन एहा ।।
देने-लेने में मन में शंका न रखे। अपने बल के अनुसार सदा हित ही करता रहे। विपत्ति के समय तो सदा सौगुना स्नेह करे। वेद कहते हैं कि संत (श्रेष्ठ) मित्र के गुण (लक्षण) ये है ।

आगें कह मृदु बचन बनाई ।
पाछें अनहित मन कुटिलाई ।।
जाकर ‍िचत अहि गति सम भाई ।
अस कुमित्र परिहरेहिं भलाई ।।
जो सामने तो बना-बनाकर कोमल वचन कहता है और पीठ-पीछे बुराई करता है तथा मन में कुटिलता रखता है- हे भाई (इस तरह) जिसका मन साँप की चाल के समान टेढ़ा है, ऐसे कुमित्र को तो त्यागने में ही भलाई है ।

सेवक सठ नृप कृपन कुनारी ।
कपटी मित्र सूल सम चारी ।।
सखा सोच त्यागहु बल मोरें ।
सब बिधि घटब काज मैं तोरें ।।
मूर्ख सेवक, कंजूस राजा, कुलटा स्त्री और कपटी मित्र- ये चारों शूल के समान पीड़ा देने वाले हैं। हे सखा! मेरे बल पर अब तुम चिंता छोड़ दो। मैं सब प्रकार से तुम्हारे काम आऊँगा (तुम्हारी सहायता करूँगा) ।


मीत एक सर्वज्ञ है और मीत नहीं कोई
जा हरि की कृपा से शत्रु मित्र सम होई

रिश्तों को दिन से नहीं दिल से जियो .......... सभी मित्रो को मित्र दिवस की शुभकामनाये

Hindi Blog by Deepak Bundela AryMoulik : 111737758
Deepak Bundela AryMoulik 3 year ago

सर आपको भी 🙏

Ghanshyam Patel 3 year ago

Happy Friendship Day 🙏🙏

shekhar kharadi Idriya 3 year ago

बहुत खूब तथा मित्रता दिन की हार्दिक शुभेच्छा 💐🙏

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now