#शांत

शांत हो जाते है, लेकिन शायर कभी मरते नहीं।
एक बार पढ़ कर देखो, बिन मतलब वो बाते करते नहीं।।

खुद को कर आजाद एक अपनी ही दुनिया में मेहफूज बने।
छोड़ संदेशा अपनी हर ग़ज़ल में खुद में ही हुस्न-ए-पेहलू बने।।

इज्ज़त से नवाज़ते है शब्दों को, गालिब ये जमाना कदर भी क्या जाने।
सफ़ेद चादर ओढ़, ग़ज़लों में ज़िंदा रेहेना का ये मतलब भी क्या जाने ।।

kru...📝

शायर - शब्दों की पहचान...

Hindi Poem by Dr.Krupali Meghani : 111464253
Asmita Ranpura 4 year ago

दिल में छिपी भावनाओं का तूफान है ये लफ्ज़ आकाशीय बारिशी बादलों का शोर है लफ्ज़ अगर जुबां पे आया तो कतलछोर है लफ्ज़ ना सोचो मन के तूफान का Asi अगर आया तो सरे आम तबाही का छाया हुआ एक आसार है लफ्ज़.....

Gaurang 4 year ago

इस नादान दुनिया क्या जाने शायरी के लफ़्ज़ को, किसी के दिल की बात छुपी होती है इस लफ़्ज़ में, किसी के लिए विश्वास होता है इस लफ़्ज़ में ना बोल सके इसी बात छुपी है इस लफ़्ज़ में,

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now