Quotes by Zala Sunil in Bitesapp read free

Zala Sunil

Zala Sunil

@zalasunil3191


चाहे जो हो अंजाम
नाम भी हो जाएं बदनाम
अब तो सुबह और शाम
लगाता हू दो-दो जाम!

-Zala Sunil

फोन की रिंग पर याद तो तुझे ही कारते है
पहले ये सोचते थे कि तुम्हारा ही कॉल होगा.
और अब ये सोचते है की काश तुम्हारा कॉल हो.

Read More

आखरी सांस तक इन आंखों को तुम्हारी एक झलक का इंतजार रहेगा
ये जन्म तो क्या
अाने वाले हर जन्म में तुमसे मिलने को ये दिल बेकरार रहेगा!!

Read More

तुम्हारे बिना ना रात गुजारती है ना दीन गुजरता है
लगता है अब मुझे ही
गुजर जाना पड़ेगा!

बहुत करीब से अनजान बन के गुजरे वो
जो कभी चेहरे पर मास्क हो
तो भी पहचान जाते थे!

तेरे और मेरा प्यार करने का तरीका ही अलग अलग था
तुम्हे वक़्त गुजरना था
और मुझे जिंदगी!

तेरा बात करने का अंदाज बदल गया है
लगता है तेरा भी अब मन भर गया है!!!

वो ये कह कर गई के
तुम्हारे बुरे वक्त में वापस
आऊंगी
वो छोड़कर गई उससे
बुरा वक्त और क्या हो सकता
है?

मुझे पता नहीं मेरे नसीब
क्या लिखा होगा?
पर इतना जरूर पता है
के लिखने वाले को भी
हर पन्ने पर महादेव लिखना पड़ा होगा!!

Read More

उन के लिए क्या तड़पना
जो किसी और के लिए
बरसते है
और तुम्हारे पर दो तीन
बूंदे ही बरसते है
उन के लिए तड़पो
जो सिर्फ तुम्हारे लिए ही
बरसते है
सुना है कि उन की एक
बूंद के लिए कई आशिक़
तरसते है!!

Read More