Quotes by Yash Patwardhan in Bitesapp read free

Yash Patwardhan

Yash Patwardhan Matrubharti Verified

@yashpatwardhan190226
(12)

लापरवाही ही भली है साहब,
परवाह करो तो लोग सस्ता समज लेते हैं।

हम तो झुके थे तेरे इश्क़ में,
तूने तो गिरा हुआ समज लिया।

सुनो ना,
जब मिलों कभी तो बिना पूछे चूम लेना
मुजे अगर पूछा तो ऐतराज करूंगा

एक माँ ही वो हस्ती है,
जिनके कदमों में दुनिया बस्ती है।

ये सरकारी फाइल है या मोहब्बत है,
ना आगे बढ़ रही हैं ना ही बंध हो रही है।

तुम मेरे हो मुझ को ये यकीन था,
झूठ था मगर कितना हसीन था।

जो प्राप्त है,
वहीं पर्याप्त है।

जेसे खुशी के आंसु होते हैं,
वेसे ही ग़म की मुस्कान होती है।

दुनिया कहती है,
नदी में गिरने से ही तैरना सिख जाओगे,
पर ये नहीं बताती की,
जब तैरना सिख जाएंगे तो नदी से ही दूर हो जाएंगे।

- अज्ञात

Read More

शिकायतों की भी इज्जत है,
हर किसी से नहीं की जाती।