Quotes by Vishal Sharma in Bitesapp read free

Vishal Sharma

Vishal Sharma

@vishalsharma2205


आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है।

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती।

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।

vishal

जो था वो रहा नहीं,
जो हूँ वो किसी को पता नहीं

भक्त महाकाल का कभी न रोये
क्यूकी महाकाल से बड़ा न कोय

जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा,
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा
**जय महाकाल**

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।

😭😭😭

epost thumb

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
by Vishal

shuvichar