Quotes by Vimalesh Shukla in Bitesapp read free

Vimalesh Shukla

Vimalesh Shukla

@vimaleshshuklavimaleshshukla433gmail.com162109


हम नहीं कहते हैं की हमे जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,
बस दूर होकर भी दूरियां न लगे,
इतना सा रिश्ता बनाये रखना.....।

विमलेश शुक्ला

Read More

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद,
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है!
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है।

जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ?
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते;
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते।

आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का;
आज उठता और कल फिर फूट जाता है;
किन्तु, फिर भी धन्य; ठहरा आदमी ही तो?
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।

मैं न बोला, किन्तु, मेरी रागिनी बोली,
देख फिर से, चाँद! मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी?
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाती हूँ,
और उस पर नींव रखती हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फौलादी उठाती हूँ।

मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।

स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
"रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे,
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।"

Read More

आप सभी प्रिय मित्र जनो को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏❤ राधे राधे

सूरज पर प्रतिबंध अनेकों और भरोसा रातों पर
नयन हमारे सीख रहे हैं हँसना झूठी बातों पर

विमलेश शुक्ला

भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा
अभी तक डूबकर सुनते थे सब किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा

-Vimalesh Shukla

Read More

बंसी सब सुर साधे है, एक ही धुन पर बाजे है।
हाल न पूँछो मोहन का, सब कुछ राधे राधे है।।
जय श्री कृष्णा❤🙏🙏

ओ मेरा बचपन कितना सुंदर था जब हमारा पूरा परिवार एक ही घर मे रहा करता था , गांव के ओ कच्चे मकान ओ प्यारे दोस्त
मेरा बचपन कितना अच्छा था

-Vimalesh Shukla

Read More

सफलताओ की कहानिया बनती है, लेकिन असफलताओ की कोई कहानी नही बनती , चाहे ओ व्यक्ति कितना भी परिश्रम क्यु न किया हो।

Read More