Quotes by Vikram in Bitesapp read free

Vikram

Vikram

@vikram.phhlgmail.com214007


शुद्ध फ़्लर्ट मिलावटी,
प्रेम से बेहतर है...

कुछ तो पढ़ी लिखी
होगी ये गर्मियां
वरना इतनी डिग्रियां
लेकर कौन घूमता है?

इमोजी में हँसना आसान है,
हक़ीक़त में मुस्कुराना भी कठिन है..

कौन कहता है
हम झूट नहीं बोलते
एक बार खैरियत
पूछ कर तो देखिये...

कुछ चीजों को ज्यादा देर
'स्टेंड बाई' मोड पर
छोड देने से वो खुद ही
'ऑफ' हो जाती हैं . . .
'रिश्ते' उनमें सबसे
पहले आते हैं....

Read More

मदद एक ऐसी घटना है,
जिसे करो तो लोग भूल जाते हैं,
यदि ना करो तो याद रखते हैं....

थका हुआ हूँ थोड़ा
ज़िन्दगी भी थोड़ी नाराज है
पर कोई बात नहीं
यह तो हर रोज की बात है...

गर्मी की धूप तिलमिलाहट देती है...
सर्दी की सुकून...
धूप होती वही है,
बस वक्त के साथ
सुख दुख के मायने बदल जाते है....

Read More

पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है,
तुम्हारा इश्क़ मैंने यू संभाल रखा है ...