Quotes by Varsha Singh in Bitesapp read free

Varsha Singh

Varsha Singh

@varshasingh7474


उड़ने को तैयार हो तुम,
इन पंखों को फैलाओ ना।
ऊंचाइयों से डरना क्या,
तुम तो बस उड़ जाओ ना।
ख्वाबों की स्याही को,
इन पन्नों (असमान) पर सजाओ ना।
खुबसूरत है शब्द तुम्हारे,
तुम बस कहती जाओ ना।
आसमान की चादर में,
तुम पंखों को फैलाओ ना।
उड़ने को तैयार हो तुम,
तुम बस उड़ती जाओ ना।
तुम बस उड़ती जाओ ना।।
#hindipoetry #instagrampoem #poemsofinstagram #poetry
#hindikavita #motivation

-varsha singh✍

Read More