Quotes by अब ला इलाज हो गए है देव बाबू in Bitesapp read free

अब ला इलाज हो गए है देव बाबू

अब ला इलाज हो गए है देव बाबू

@uspqpzny8795.mb


एक टूटती हुई जिंदगी की गवाह सा हूं ....
कभी सुकूं कभी तबाह सा हूं ....

भलाई करके भी गिनती बुराईयों में हुई
फिर कभी अच्छा बनने की ख्वाहिश ही नहीं हुई ...

तेरी मुश्किल न बढ़ाऊंगा
चला जाऊंगा
अश्क आंखों में छुपाऊंगा
चला जाऊंगा
अपनी दहेलीज पे कुछ देर यूं ही पड़ा रहने दे
जैसें ही होश में आऊंगा
चला जाऊंगा

Read More

मयख़ाने से बढ़कर कोई जमीन नहीं

जहां सिर्फ कदम लड़खड़ाते है जमीर नहीं....

કેટલાક સંબંધો જીવન સાથે વણાઈ જાય છે...!
કેટલીક યાદો સ્વપ્ન બની ને રહી જાય છે...
લાખો મુસાફિર પસાર થઇ જાય તો પણ
કોઈકના પગલા કાયમ માટે યાદ રહી જાય છે...

Read More

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आयें कैसे ...

મારા શબ્દો નું પૂરું થવું...
ને તારા મૌન ની શરૂઆત...
આવી જ હોય છે...
તારા દિલ ની રજૂઆત...

यूँ तो गुज़र रहा है, हर इक पल ख़ुशी के साथ
फिर भी कोई कमी सी है, क्यों ज़िन्दगी के साथ....

"लफ़्ज़ों-अल्फ़ाज़ के जो सदा कायल रहे हों,
खामोशियों के शोर भी,उन तक पहुँचते नहीं."

क्या हसीं इत्तेफ़ाक़ था, तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे, किसी काम के न रहे.....