Quotes by udit sharma in Bitesapp read free

udit sharma

udit sharma

@uditsharma2868


इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यूं है
आंखो में जलन सीने में तुफान सा क्यूं है

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझसे छोड के जाने के लिए आ

तुम जो आयीं ज़िन्दगी में मेरी उजाला कर दिया
हर ज़र्रे ज़र्रे को दीवाना कर दिया

रहता था में गम के अंधेरो में कहीं छुप कर
तुमने दिल का हर एक कोना रोशन कर दिया

वो प्यार जो कबका सूख कर गिर गया था वक्त की शाख से
तुमने उसे छू कर फिर से हरा कर दिया

ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया है तुम्हें
यूंही सदा रहना संग मेरे हस्ते
हुए मुस्कुराते हुए।

।उदित।

Read More

सुनो...
में मरने के बाद हवा बन जाता हूँ
और
तुम खुशबू बन जाना

।उदित।