Quotes by Utpal Tomar in Bitesapp read free

Utpal Tomar

Utpal Tomar Matrubharti Verified

@tomarutpalgmail.com145239
(100)

ख़ुद को समझता हूँ लायक जिम्मेदारियों के जब भी कभी,
जिंदगी दिखा देती है निशान मेरी नादानियों के...

-Tomar

हम प्रेम में बंध सकते हैं, परन्तु
प्रेम को बांधा नहीं जा सकता ||

-Tomar

तुम चाहो हमें, हमारी तरह,
फिर चाहे करना ज़िद,
कोई हर्ज़ नहीं...

- Tomar

नादानियों की उम्र में हम
कमाने निकल आए हैं,
हमें ना सिखाओ कैसे
ज़िम्मेदारी निभाते हैं...

- Tomar

सफ़र कितना भी कर लूं,मगर
तेरे ही पास आकर,
दिल को चैन आता है...

-Tomar

जिसकी दुनिया एक पिंजरा हो,
वो परिंदा आज़ाद हुआ भी,
तो कहाँ जाएगा...

-Tomar

मैं लौटा हूं उन मंजिलों से कई दफा,
जहां जाकर मुसाफ़िर वहीं के हो जाते हैं...

-Utpal Tomar

हुस्न के बाज़ार में,
इश्क़ का कारोबार मेरे यार,
बड़ा नुकसान उठाओगे...

- tomar

उन रास्तों से अब
सफर नहीं करते हम,
जिनपर कोई चल सके
साथ हमारे...

-tomar

अलग हो सबसे, रहो अलग,
मगर दिखो सब से...

-tomar