Quotes by Asha Gupta Ashu in Bitesapp read free

Asha Gupta Ashu

Asha Gupta Ashu

@tensiondetahu4605


. मुकरी

🎞️🎞️🎞️🎞️🎞️🎞️

कोई न मरता कभी भी किसी के लिये

जीता है आदमी अपनी खुशी के लिये

#आशा गुप्ता 'आशु'

जो मेरी जरूरत था

हम उनके लिए जरूरी न रहे

#आशा गुप्ता 'आशु'

यदि आप कहानी पढ़ने के शौकिन हैं तो कृपया मातृभारती में मौजूद मेरी कहानियों को पढ़ कर, उन पर अपनी समीक्षा अवश्य दें..

Read More

तन्हाइयों में वो लेता है बुन

उदास मन इक दर्द की धुन

#आशा गुप्ता 'आशु'

अभाव के कोटर में
योग्यताएं चीखती हैं,
चिल्लाती हैं..
और अंत में......
दम तोड़ देती हैं.. 🎭
#आशा गुप्ता 'आशु'

कोरोना वायरस सिर्फ़ ज़िन्दगी नहीं लेता..

ज़िंदगी जीने की वजह भी छीन लेता है..🎭

.. आशा गुप्ता 'आशु'

गरज के सारे ठेकेदार

करें प्रेम का कारोबार

©आशा गुप्ता 'आशु'

सागर सी आँखों में झाँकने वालो कभी इन आँखों की भूख भी देखी होती
हसीन लब पर हंसी बिखेरने वालो कभी हमको भी एक मुस्कराहट दी होती ....... आशु

Read More