Quotes by Sweta Pandey in Bitesapp read free

Sweta Pandey

Sweta Pandey

@swetapandey.378855
(908)

उम्र भर भी कम लगे, गर 'वो ' मिले तो,
'वो ' का अपना अपना सबका फलसफा है ।
- Sweta Pandey

नवचेतन अनुभावों के संग, नव नभ का अवलोकन कर लें ।
नव आशा से सज्जित रवि की, किरणों का आलिंगन कर लें ।
नव प्रभात की मधुरिम बेला, नव पथ दे,पग दे, प्रवाह दे।
नवजीवन का अभिवंदन कर, नवल सुधा रस उसमें भर दें।
नए वर्ष की अनुपम घड़ियाँ, शुभता का नव आरोहण कर,
नए विचारों, नव भावों संग, जीवन को आलोकित कर दें।
हर्ष-विषादों को अपनाकर, आत्मरूप श्रृंगारित करके,
नए वर्ष की नव गाथा को, मुक्त कंठ उद्घोषित कर दें।
आप सभी को आंग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
- Sweta Pandey

Read More

इंतज़ार ...
वक्त का और वक्त से ही मेरी रार,
सोचती हूं जब मिलेंगे, कैसे होगा पारावार..
- Sweta Pandey

आसमां में चांद, धरती पर उजाला ...
इस तरह का है, तो बेहतर फ़ासला है ।
- Sweta Pandey

भटक कर राह अपनी आ गए,
अनजान महफ़िल में ,
या इस अनजान महफ़िल में,
कोई अपना भी आया है ।
- Sweta Pandey

ज़रा सा वक्त तो दो वक्त को,
ठहरो! ज़रा देखो..
कि गर ये वक्त भी बेवक्त आए...
क्या मज़ा इसका
- Sweta Pandey

मुकद्दर तो मुलाज़िम है,
मेरी ख्वाहिश का ख्वाबों का..
मुझे क्या फिक्र,
मेरी आरज़ू ने क्या फरमाया है ।
- Sweta Pandey

Read More

यूँ ही बेवक्त..
नज़रें आईने को देख लेती हैं,
चमक आखों में है..
या आईने में कोई और आया है ।
- Sweta Pandey

'आदर्श ' केवल कहे नहीं जाते,
जिए जाते हैं...
- Sweta Pandey

ऐसा क्यूँ है?
साधारण-सी घटना वाला कोई पल भी,
अन्तर्मन के गहरे भावों, का अनुमोदन कर जाता है ।

- Sweta Pandey