Quotes by Swapnil Pawar in Bitesapp read free

Swapnil Pawar

Swapnil Pawar

@swapnilpawar7660


ज़िंदगी की किताब के कुछ पन्ने,
अब भी खाली है,
शायद कोई तो इस पर लिखे जाने वाले अल्फाज़ो की वज़ह बनने वाली है ।

बस इतनी गुज़ारिश है खुदा से के जरा इतमिनान से लिखना,
क्योकी ये सारी लकीरे दिल पे सजने वाली है ।
©स्वप्नमयी.

Read More

न जाने कैसे मोड है जिंदगी के
जो सोचने को मजबूर कर देते है,
विचारों का सुरु होता है द्वंद मन मे और
फैसलों से पहलेही भावविभोर कर देते है ।

फैसला सही और गलत में हो तो
सही को चुन भी ले भला,
गर द्वंद दिल और दिमाग के बीच चले
तो सारे जहाँ को ये झंजोर देते है ।
©स्वप्नमयी

Read More