Quotes by Surbhi Singh in Bitesapp read free

Surbhi Singh

Surbhi Singh

@surbhisingh7567
(11)

सुनो, क्या तुम जानते हो,
मैंने साथ देना सीखा था,
तुमने मुझे साथ निभाना सिखाया।

मैंने गलत पर गलत करना सीखा था,
तुमने मुझे गलत पर अच्छा होना सिखाया।

मैंने लोगों से प्यार करना सीखा था,
तुमने मुझे प्यार के मायने सिखाये।

पता है तुम्हें तुमने मुझसे प्यार किया,
और मैं बुद्ध तुम्हारी समझाइशो से प्यार कर बैठी।

Read More

तुमने कहा जिंदगी भर साथ रहेगे,
तुम खुद हाथ छोड़ कर जा रहे हो |

तुमने कहा हर वो पल साथ जियेंगे जिसमें
दुःख हो या सुख,
तुमने तो हमारे वो मायने ही बदल दिए |

तुमने कहा तुम्हारे परेशान होने से
मेरे मन में भी हलचल मच जाती है,
अब तुम्हें हमे ही परेशान करना अच्छा लग रहा है |

तुमने ही कहा तुम्हारा एक आँसु मुझे भी रुला देता है,
अब तो हमे ठीक से निहारा भी नहीं जाता |

तुमने ही कहा तुम्हें कोई कुछ बोले
मेरे रहते मैं बर्दाश नहीं कर सकता,
अब तो तुम खुद ही बदल गए
ये हमसे बर्दाश नहीं हो रहा |

तुमने ही कहा था, तुमको कभी मेरी वजह
से परेशान होना पड़े मैं नहीं चाहता,
तुमने पल भर में ही हमारे मन को कचोट दिया|

क्या जवाब हैं तुम्हारे पास इन सवालों का?!!


surbhi28

Read More

तु कहता था आगे हमारा कुछ नहीं
तु कहता था आगे हमारा कुछ नहीं

मैंने सिर्फ एक बार क्या कह दिया
की दूसरा रास्ता देखा है हमने
तुम्हारे तो चहरे की रंगत ही बदल गयी|

Read More

ये खाली भीगी सड़क,
आस पास के पेड़ो के हिलते पत्ते
रात का अंधेरा
और खूबसूरत हवाएँ महसूस कर रहे हैं|

कभी-कभी कमजोर या नासमझ बन ही जाना चाहिए,
पता लगता है इसका फायदा उठाने वाले कितने हैं |

Surbhi

हम दूसरों की परेशानियों के लिए समझदार हो सकते हैं
पर जब बात अपने अपनों की आती है वहां
आँखों से झलके पानी को रोकना मुश्किल सा हो जाता है|

Read More

खोज जारी है उनकी जो रस्म रिवाज के मुखौटे पहन अपनी असली पहचान छिपाए बैठे हैं।
जो इंसान को जात पात और ऊँचा-नीचा बता
उनमे इंसानियत मिटा देते हैं|
खोज जारी है उनकी जो लिंगात्मक भेदभाव पैदा करते हैं |

-Surbhi Singh

Read More

बदलाव अगर जरूरी है,
तो कर लो.....!!!
वो कहते हैं ना धारा के विरुद्ध
चलो तो नुकसान वाजिब है |