Quotes by Suraj Singh in Bitesapp read free

Suraj Singh

Suraj Singh

@surajsingh5218


ख़ुद को अगर जिंदा समझते हो तो
ग़लत का विरोध करना सीखो ,
वरना तैरना तो लाशो को भी आती है

सुबह तेरी हो शाम मेरी हो
दिन तेरा रात मेरी हो
खुशी तेरी गम मेरी हो
और जब मौत आए चिता तेरी और लाश मेरी हो ।।

आदत महाकाल की लगी है
नशा अब शरेआम होगी ।
🚩जय श्री महाकाल🚩

*रिश्ते निभाने के लिए मैं झुकता गया *#
*और मेरे अपने इसे मेरी औकात समझ बैठे ।।

♥️♥️♥️♥️

मोगरे का क़सूर बस इतना है की वो ग़ुलाब नहीं है ।।

#new india

epost thumb

माना कि सूरज डूब जाता है
घंटो अंधेरो की साये में जकड़ा रहता है
अगले दिन चीर के निकलता है अंधेरे की साया ।।

-Suraj Singh

Read More

यू सन्नाटा है मेरे दिल मे तब तक
मिल न जाते हो तुम जब तक ।।

-Suraj Singh