The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
काल्पनिक दुनिया में आपका स्वागत है! पाँच सुपरहीरो की उत्पत्ति सामन्य पत्थर में से होती है। बाहरी देशो ने कई सुपरहीरो को जन्म दिए हैं, जो टेक्नोलॉजी पर आधारित है। सिर्फ यही पाँच सुपरहीरो हैं जो भारत की विद्या यानी कि ध्यान, धाराणा और समाधी पर आधारित है। जिन्होंने इन तीनों में महारथ हासिल किया है वही इन सुपरहीरो का मास्टर बनता सकता है। पाँच अवतार, किताब की जान... अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध...
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02XcfCjHkvVH6nNAjs8UQht8MuDCw7f5DEq4DCqYCWzAHXKDgdvn1Hj2EEfWPrU9dJl&id=100067020813432&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f
अर्पिता धरती की कुंजी 📚📚
#fantasynovel #fiveavatar #hindikitab
Book review on amazon📚📚
⭐️5/5
पाठकों से मिला रिव्यु... लोगों की मान्यता है कि पृथ्वी पर ऐसा शस्त्र है जो धरती का सर्जन और विनाश कर सकता है। लोगों को उस शस्त्र का आकार पता नहीं था, सिर्फ़ उस शस्त्र को पाँच सितारों के शस्त्र के नाम से जानते थे। गुरुजी ने केशव को बताया कि तुम ज़रूर उस दिव्य शस्त्र के दर्शन करोगे। सालों बाद गुरुजी कही गायब हो जाते हैं और उन्होंने दीं हुई किताब 'मस्तिकास्त्र' का केशव अध्यन करता है। उसमें से उसे पाँच सितारों के शस्त्र के सुराग मिलते है; उसके जरिए वह शस्त्र को खोजने निकलता है और अनजाने में वह दूसरी धरती यानी कि अर्पिता धरती पर पहुँच जाता है। अर्पिता धरती पर बसे लोग नीले प्राणियों की गुलामी में थे। एक महान इंसान ने भविष्यवाणी की थी कि 'एक परग्रही उम्मीद का दीया जलाएगा'। परन्तु नीले प्राणियों के राजा क्रोमाडोर को हराना इंसानों की बस की बात नहीं थी। लोगों का मानना था कि सिर्फ़ अरु तलवार ही क्रोमाडोर का सामना कर सकती है। अरु तलवार छह हिस्सों में बँटी होती है और हर एक हिस्सा काले जादू के चक्रव्यूह में छीपाए होते हैं। एक ऐसा चक्रव्यूह जिसमें एक बार दाखिल होने के बाद वापस लौटना मुश्किल था। केशव और उनके साथी अर्पिता धरती के लोगों की मदद करने के लिए तैयार हो जाते है और काले जादू के चक्रव्यूह में प्रवेश कर लेते हैं। चक्रव्यूह का पूरा सफ़र एकदम रोचक है। पढ़कर ऐसा लगता है कि मानो मैं भी केशव की टीम का हिस्सा हूँ। अलग-अलग धरती का रहस्यमय वर्णन, आसपास अलौकिक दृश्य पैदा कर देता है। अरु तलवार, जिसके साथ जुड़े है पाँच अवतार। इन अवतारों की शक्तियों का वर्णन करना मुश्किल हो रहा है। इन सभी के पास अलग-अलग शक्तियाँ हैं। यह पाँच अवतार कौन-कौन है और उनकी शक्तियाँ क्या है यह जानने के लिए आपको यह किताब पढ़नी होगी। क्योंकि ये पाँच अवतार ही इस उपन्यास का रहस्य खड़ा करता है। क्रोमाडोर ख़त्म होगा या नहीं? अर्पिता धरती आज़ाद होगी या नहीं? केशव अर्पिता धरती से वापस लौट पाएगा? क्या वह पाँच सितारों का शस्त्र देख पाएगा? अगर देख पाएगा तो वह दिखने में कैसा होगा! यह जानने के लिए आपको 'अर्पिता धरती' किताब पढ़नी होगी। आप अलग ही दुनिया में खो जाना चाहते हैं; आप फंतासी उपन्यास पढ़ना पसन्द करते हैं तो यह उपन्यास ज़रूर पढ़े। यह उपन्यास सबसे अलग और बेमिसाल है। किताब की लिंक नीचे दी गई है👇 Paperback 👉https://amzn.eu/d/3ytba6भी Kindle edition 👉https://www.amazon.in/dp/B0BNX96CYP?ref_=cm_sw_r_apann_ts_JZAKZPDDQEDA21CBKN6H
#HindiKitab #hindibooklover #hindicommunity #hindisahitya #fantasynovel #bestnovel #bestauthors #reader #bestread #newbookalert #arpitadharti #shailvantikimgdom . . . . . Amazon Paperback 👉https://amzn.eu/d/3ytba6b Kindle edition 👉https://www.amazon.in/dp/B0BNX96CYP?ref_=cm_sw_r_apann_ts_JZAKZPDDQEDA21CBKN6H Flipkart👉https://dl.flipkart.com/s/6!0FBANNNN https://www.instagram.com/p/CnotGDOsBsN/?igshid=NDdhMjNiZDg=
अर्पिता धरती📚📚 . . . #Amazon #Amazon kindle #Flipkart ... पर उपलब्ध
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser