The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
समंदर इश्क की गहराई को न नाप तोल तसव्वर में यार को राख और डॉब्ट जा डूबता जा.
Meri kismat se mujhe milegi tu, Mere sath-sath chalegi tu, Jitna mai tujhe pyar du, Utna mujhe pyar degi tu.
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा ।।
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं अगर याद करना फितरत है आपकी तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं ।। दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है रह रह कर इसमें चुभता कौन है एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना देखते है इस बार पहले टूटता कौन है ।। पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं धरती सुख सकती है पर सागर नहीं तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर साहिल नहीं ।। चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में बस किनारे पर बैठा पथर फेंकता रहा ।। मेरी दोस्ती की कहानी आपसे है इन साँसों की रवानी आपसे है ऐ दोस्त मुझे कभी बुला ना देना इस दोस्त ली ज़िंदगानी आपसे है ।।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही। ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही। जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है। मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो। वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो। कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको। क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
hii
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser