Quotes by सतविन्द्र कुमार राणा बाल in Bitesapp read free

सतविन्द्र कुमार राणा बाल

सतविन्द्र कुमार राणा बाल

@stvndrrngmailcom
(13)

#ओली_की_बकलोली पर

हमें मालूम जनता को रहा तू दे अभी गोली
नहीं तू जानता भैया कि ये जनता नहीं भोली
कि सारा रंग लाली का झड़ेगा एक झटके में
करेगी मुँह तेरा कड़वा ये चीनी जान ले ओली

©सतविन्द्र कुमार राणा 'बाल'

Read More

वक्त का विचार कर, त्योरी न चढ़ा
प्रेम का बढ़ाव कर, नफरत न बढ़ा
झूठ से बचा रहे, छोड़ न सच को
पाठ मन मुटाव का , हमको न पढ़ा

©सतविन्द्र कुमार राणा

Read More

हर इच्छा हर चाव #संरेखित
लगते अपने भाव संरेखित
दोनों साधें छोर, अलग दिशा
अपने बीच लगाव संरेखित।

©सतविन्द्र कुमार राणा

#संरेखित

Read More

https://www.stage.in/feed-consumption?type=episode&sharetype=share&episodeSlug=nain-katile-tir-the
नैन कटीले तीर थें

ऐप डाउनलोड करे और कॉमेडी, पोएट्री, तथा स्टोरीटेलिंग के जगत की विशेष वीडियोस का आनंद उठाये ।https://play.google.com/store/apps/details?id=in.stage

Read More

शब्द बाण

पैसा पत्थर मारता, पैसा लाए जाम
पैसे से विध्वंस सब, पैसे से आराम
पैसे से आराम, पहुँच इसकी कब कम है
बदले पवन प्रवाह, कहें इसमें वह दम है
सतविंदर लो जान, सत्य का बल है ऐसा
जो लगता पुरज़ोर, धरा रह जाता पैसा।

©सतविन्द्र कुमार राणा

Read More

*मुक्तक*

समझो! कितना दाम कमाया व्यापारी ने
अवसरवादी नौटंकी व कलाकारी ने
आग देख कर घी के पीपे खोल दिये हैं
जिल्लत सह, जेबें भरने की तैयारी ने।

©सतविन्द्र कुमार राणा

Read More

'दोहा'

तप कर श्रम के ताप से, जब-जब गलता गात।
काट कष्ट की रात को, लाये नवल प्रभात।।

©सतविन्द्र कुमार राणा