Quotes by Seema singhal sada in Bitesapp read free

Seema singhal sada

Seema singhal sada

@sssinghals


वक़्त तो बड़ा ही व्यस्त है
ज़िन्दगी भी अब
इसकी अभ्यस्त है
नित-नई चुनौतियों की
ओढ़कर दुशाला
चलते-चलते
सोचता कोई है ..
जो मन की देहरी को
पार करने से पहले
दस्तक़ देकर,
पूछ ले हाल
मनमर्जियों की लग़ाम
पकड़ ले कसकर !

तुम्हें पता है न
विदा के वक़्त की मुस्कान
मन के हर भार को
हल्का कर देती है
और विश्वास को दुगुना
.. कि जो भी होगा
वो अच्छा ही होगा !!

नववर्ष की अनंत मंगलकामनाएं 🎉🎉
...
© सीमा 'सदा'

Read More

बुद्धत्‍व का बोध कब होता है ?
जब हम अपने अंदर के
अशुद्ध विचारों को मार देते हैं!!

© सीमा 'सदा'

एक मुस्कराहट 
आज फिर 
तुम्हारे नाम की 
सजी है मेरे लबों पर
कुछ शैतानियों के
आज फ़िर पकड़े हैं कान,
कुछ बूंदे बरसीं हैं
खामोशी से
तेरी यादों की,
मन ही मन 
बना रही हूँ कोलाज़
रूठने और मनाने की 
तस्वीरें लगाकर ..
इन लम्हों को 
मित्रता दिवस की
मुबारकबाद जो देनी है !!!
...
© सीमा 'सदा'
#मित्रता_दिवस

Read More

ये गलियाँ हैं
उस बचपन की जहाँ
मन अक्सर ठहर जाता है,
कड़ी धूप में भी
छाया होती थी स्नेह की
और बारिश की बूंदों में
खिलखिलाहटें लबों पर मचलती थीं|
...
मेरी आदत में
शामिल था पापा का साथ
वो भी शाम को
जब आफिस से लौटते तो
कुछ पल बचाकर लाते थे
जेब में मुस्कराहटों के,
कभी ले जाते घुमाने
कभी खेलते
मेरी पसंद का कोई खेल
जिसमें तय होती थी जीत मेरी
हार के पलों का
उदास चेहरा उन्हें मायूस कर जाता था|

....

Read More

वक़्त के पास
इन दिनों मुश्किलों की
लंबी कतार है …
नित नये संक्रमणों के साथ,
आँधी-पानी और तूफ़ान भी है !

कहती है उम्मीद तभी
कानों के पास आहिस्ता से,
डरकर भी लड़ी है, जंग कोई किसी ने
संभल कर चलो, हिम्मत बनो
किसी उदास मन को
एक मुस्कान देकर, 
दुआओं के कुछ बोल सौंप दो
जिंदादिली से, देखना तुम
गुज़र जाएगा ये वक़्त,
तमाम मुश्किलों की
आँखों मे आँखे डालकर !!!
© सीमा 'सदा'
#उम्मीद

Read More

बड़ी बरक़त देखी
मैंने माँ की दुआओं में,
मुड़-मुड़ कर पलटती रहीं
जब भी मुश्किलें,
माँ अपनी हथेली
मेरे सर रख देती !!
...
© सीमा 'सदा'

Read More

उम्मीद से ही सारे हल निकलेंगे,
आज नहीं तो कल निकलेंगे!!!


- सीमा सदा

तसल्ली भरे शब्दों के
चेहरों पर
मातम सा छाया देख
दुआओं की 
पगडंडियों पर
साथ चल रही उम्मीद
कहती है ...
गुज़र जाएगा ये वक़्त
ईश्वर पर आस्था रखना
इस प्रार्थना के साथ 
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।

Read More