The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
वक़्त तो बड़ा ही व्यस्त है ज़िन्दगी भी अब इसकी अभ्यस्त है नित-नई चुनौतियों की ओढ़कर दुशाला चलते-चलते सोचता कोई है .. जो मन की देहरी को पार करने से पहले दस्तक़ देकर, पूछ ले हाल मनमर्जियों की लग़ाम पकड़ ले कसकर ! … तुम्हें पता है न विदा के वक़्त की मुस्कान मन के हर भार को हल्का कर देती है और विश्वास को दुगुना .. कि जो भी होगा वो अच्छा ही होगा !! नववर्ष की अनंत मंगलकामनाएं 🎉🎉 ... © सीमा 'सदा'
बुद्धत्व का बोध कब होता है ? जब हम अपने अंदर के अशुद्ध विचारों को मार देते हैं!! © सीमा 'सदा'
एक मुस्कराहट आज फिर तुम्हारे नाम की सजी है मेरे लबों पर कुछ शैतानियों के आज फ़िर पकड़े हैं कान, कुछ बूंदे बरसीं हैं खामोशी से तेरी यादों की, मन ही मन बना रही हूँ कोलाज़ रूठने और मनाने की तस्वीरें लगाकर .. इन लम्हों को मित्रता दिवस की मुबारकबाद जो देनी है !!! ... © सीमा 'सदा' #मित्रता_दिवस
ये गलियाँ हैं उस बचपन की जहाँ मन अक्सर ठहर जाता है, कड़ी धूप में भी छाया होती थी स्नेह की और बारिश की बूंदों में खिलखिलाहटें लबों पर मचलती थीं| ... मेरी आदत में शामिल था पापा का साथ वो भी शाम को जब आफिस से लौटते तो कुछ पल बचाकर लाते थे जेब में मुस्कराहटों के, कभी ले जाते घुमाने कभी खेलते मेरी पसंद का कोई खेल जिसमें तय होती थी जीत मेरी हार के पलों का उदास चेहरा उन्हें मायूस कर जाता था| ....
वक़्त के पास इन दिनों मुश्किलों की लंबी कतार है … नित नये संक्रमणों के साथ, आँधी-पानी और तूफ़ान भी है ! … कहती है उम्मीद तभी कानों के पास आहिस्ता से, डरकर भी लड़ी है, जंग कोई किसी ने संभल कर चलो, हिम्मत बनो किसी उदास मन को एक मुस्कान देकर, दुआओं के कुछ बोल सौंप दो जिंदादिली से, देखना तुम गुज़र जाएगा ये वक़्त, तमाम मुश्किलों की आँखों मे आँखे डालकर !!! © सीमा 'सदा' #उम्मीद
बड़ी बरक़त देखी मैंने माँ की दुआओं में, मुड़-मुड़ कर पलटती रहीं जब भी मुश्किलें, माँ अपनी हथेली मेरे सर रख देती !! ... © सीमा 'सदा'
उम्मीद से ही सारे हल निकलेंगे, आज नहीं तो कल निकलेंगे!!! - सीमा सदा
तसल्ली भरे शब्दों के चेहरों पर मातम सा छाया देख दुआओं की पगडंडियों पर साथ चल रही उम्मीद कहती है ... गुज़र जाएगा ये वक़्त ईश्वर पर आस्था रखना इस प्रार्थना के साथ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत। …
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser