Quotes by Sourabh Sharma in Bitesapp read free

Sourabh Sharma

Sourabh Sharma

@sourabhsharma.415576


जिंदगी मेरी बात मान
हर गम भुला दे तू,
वजह न सही,
बेवजह ही मुस्कुरा दे तू,
किनारा कर दे,
उदासियों से,
खुशियों के दरिया में
उतर जा तू,
बन कर महबूबा मेरी,
थोड़ा सा सज-सँवर जा तू..!

सौरभ शर्मा
(दिल्ली)
10.05.2019

Read More

इसी मकाँ में कभी
घर बनाया था किसी ने,
आशियाँ बसाया था किसी ने,
नई सदी, नए दौर में
सब कुछ बदल गया,
ये मकाँ आज भी यूँ ही
खड़ा है,
बस लोग अब परदेसी
हो गए..!

सौरभ शर्मा
(दिल्ली)
09.05.2019

Read More