Quotes by Sonu Jain in Bitesapp read free

Sonu Jain

Sonu Jain

@sonababu233914


मुस्कुराकर तेरी अदाओं को याद करते है।
हर इक सांस पर तेरी ही फरियाद करते है।
जानते है तुम हमको नही मिलोगे फिर भी
जाने क्यो हम तुम्हे अपनी मोहब्बत का
अदायाद करते है।
सोनू जैन✍️

Read More

इतना भी सस्ता नहीं मेरा गुस्सा जो हर किसी पर आ जाए
वफा भी अपनों से करते हैं और खफा भी सिर्फ अपनों से होते हैं😍

Read More

तुम से ही मोहब्बत करेंगे,
तुमसे ही शरारत करेंगे।
ये इश्क़ है साहब हम हम तो कयामत तक करेंगे।
writer sonu jain✍️

-Sonu Jain

तुम्ही से हमको सदा चाहत रहेगी
तुम्ही से इस दिल को सदा राहत रहेगी।
तुम हो प्रीत मेरे मन के तुम हो साथ तो कभी न कोई मर्माहत रहेगी
writer sonu jain

-Sonu Jain

Read More

गम बहुत है जिंदगी में दोस्तों खुलासा क्यों और कैसे करें।
मुस्कुरा देते है हर किसी के सामने दर्द तो अपनो ने दिया तमाशा क्यों और कैसे करें।
writer sonu jain✍️

-Sonu Jain

Read More

मोहब्बत है तुमसे इतनी की दिखा नही सकते।
साँसे खत्म हो जाए
मग़र ये मोहब्बत तेरी मिटा नही सकते
writer sonu jain✍️

-Sonu Jain

Read More

उड़ भी ना पाऊं,
और परिंदा ही रहूँ....!
ज़ख्म इतना दो मुझे ,
कि मैं जिंदा ही न रहूँ....!!
-Sonu Jain✍️

जैसा बदलता है रंग गिरगिट वैसे लोगो का क़िरदार देखा है।
उपकार के बदले मेने लोगो को देते ,धोखे का उपहार देखा।
इस 2021 मे मेने लोगो से बहुत कुछ सीखा है दोस्तों,
यहाँ शरीफों पर उंगलियां उठती और ग़द्दारों को मिलते पुरुस्कार देखा है।


कवियत्री सोनू जैन✍️😍

Read More

तेरा साथ पाकर स्वयं को हँसाना चाहते है।
तुम्हे दिल के आशियाने में बसाना चाहते है।
तुम भर लो हमको अपनी बाहों में हर जन्म के लिए
बस हम खुशियों का इतना सा खज़ाना चाहते है।
सोनू जैन (sona babu☺️)

Read More