Quotes by दिलीप कुमार in Bitesapp read free

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार Matrubharti Verified

@so458.skgmail.com6557
(33)

माना कि तुझे अपने
हुस्न पर गुरुर है
यह मेरा इश्क़ ही है
कि तू मशहूर है
महफ़िल में किस्से
आज भी चलते है हमारे नाम के
बस मयखाना छोड़ा है हमने
बरना मयखाने में
तो आज भी मशहूर है।

-दिलीप कुमार

Read More

दिवाली का यह पावन त्यौहार
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार
आओ हम सब मिलकर खुशियों के दीप जलाएं
अंतस के विषाद को निचोड़ स्नेह की बाती सुलगाएं
झलकती है यादों में आज भी
आपकी दिलकश मुस्कान
रोशनी के इस त्यौहार की तरह
आपका दिन रहे हमेशा प्रकाशमान
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार
शुभेक्षा करें हमारी स्वीकार

-दिलीप कुमार

Read More

डोर साँसों की कमजोर पड़ रही है
हमसे हमारी किस्मत बगावत कर रही है
समझता नहीं वो अल्फ़ाजे मोहब्बत की गहराई को..
इश्क तो हमें आज भी है बस फर्क इतना है
कल तुमसे था और आज तुम्हारी यादों से है।

-दिलीप कुमार

Read More

आज फिर आयी वो,
संग उम्मीदों के खुशियाँ लायी वो।
वो मुस्कुरायी हम मुस्कुराए,
यह सोच कि खुशियां लौट आयीं वो।
पर हम नादाँ थे,जब आँख खुली तो पता चला
वो हसीन ख्याब था, जिसमें थी, समायी वो।

-दिलीप कुमार

Read More

वो अल्फ़ाज़ कहाँ से लाऊं जो तुम्हें अच्छे लगे |
मैं बुरा जो हूँ, अच्छा भी कहूँ तो जहर लगे |

-दिलीप कुमार

आज लिखते लिखते कलम ने हमसे पूछ ही लिया,
"इतना दर्द कहाँ से लाते हो जिन्हें उकेरते हो इन पन्नो पर?"
मैंने मुस्कुराकर कहा,
"जिसे दर्द विरासत में मिला हो,
उसे दर्द कहीं और से लाने की जरूरत ही क्या?"


-दिलीप कुमार

Read More

अक्सर बड़ी-बड़ी बातें करने वालों की
सोच छोटी ही....होती है !

-दिलीप कुमार

बदल दिया उसने अपनी चाहत का जाम पिलाकर..!
वरना इतनी खामोशी तो शराब पीने के बाद भी नही थी..!!

-दिलीप कुमार

दर्द की जुबान नही होती साहेब
पर इसका शोर असनिय होता है |

-दिलीप कुमार

ग़ुरूर है ये ज़िंदगी मुझे खुद पे
तमन्नाओं की दुनिया में कोई तमन्ना नही रही
कहने को तो अपने पर बेगानों की कमी न रही।

दिलीप कुमार

Read More