Quotes by राखी अनामिका in Bitesapp read free

राखी अनामिका

राखी अनामिका

@sinharakhi24gmail.com100342


तू सोच ले उस आँसू की क्या कीमत होगी,
जिसके कतरे कतरे में तेरी जरूरत होगी।

अब तलक जिसने दीदार की मांगी दुआ,
सोच उस इंतजार की घड़ी कितनी खुबसूरत होगी।

दुनिया कहती है कि किसी से कोई उम्मीद न रखो,
उम्मीद ही न हो तो कैसी मोहब्बत होगी!

दिल कहे, जान कहे कि कहे तुझे ईमान,
सारा जहान कहते हैं, जलनेवालों को शिकायत होगी।

इक आरजू लिये जिये जाते हैं बेदर्दी जहां में,
इक ख्वाहिश लिये नाचीज यहीं से रुखसत होगी।

राखी

Read More

नव युग की नव बेला में..
सोचा कुछ लिखूँ,
विषय क्या होगा, क्या रचूँ?
तब लगा जो पल भर न विस्मृत हुआ,
हृदय पर है जो अंकित हुआ..
क्यों न उसकी छवि ही खिंचू!
प्रत्येक वाक्य का होता है विराम,
परन्तु तेरा विचार कहाँ कैसे लेती थाम?
तू भाव अनन्त कभी रुका ही नहीं..
तेरा अस्तित्व विशाल कभी झुका ही नहीं...
तू चलता रहे साथ निरंतर..
तू दृग, तू अंतर।

राखी

Read More