Quotes by Silver Drag in Bitesapp read free

Silver Drag

Silver Drag

@silverdrag3984


तुम मेरे साथ रहो ऐसी शाम सुबह चाहिए...
चलते चलते तक गए है हमे थोड़ी सी पनाह चाहिए...
जो तेरे दिल तक जाए मुझे वो राह चाहिए...
इस दुनिया से अलग हमे तेरे दिल मे थोडीसी जगह चाहिए...

Read More

राजा महाराजा के तख्त को भी देखा है
हिंदू मुस्लिम के बहते रक्त को भी देखा है।।
कुछ इस तरह बदलते वक्त को भी देखा है
हमने एकदिन वाले देशभक्त को भी देखा है।।

Read More

लबों पे तेरा नाम न हो ऐसी कोई सुबह शाम न हो
तुम्हे चाहने के अलावा हमारा कोई काम न हो ।।

हर रोज दुआ करते है हम खुदा से
जिस दिन तुम्हे भूल जाए हमारे जिस्म मे जान न हो।।

Read More

सब कुछ होते हुए भी अधूरा तेरे बिन हूँ
तु मेरा आसमाँ है और में जमीन हूँ।।
खुदा ने बनाया है मुझे सिर्फ तेरे लिए
में जादुई बोतल से निकला तेरा जिन हूँ।।

Read More

एक अनजानी सी शरारत हो गई
हमको भी एक बुरी आदत हो गई।।
हमसे भी खुदा की इबादत हो गई
जब से हमे तुमसे मोहब्बत हो गई।।

Read More

एक अनजानी सी शरारत हो गई
हमको भी एक बुरी आदत हो गई।।
हमसे भी खुदा की इबादत हो गई
जब से हमे तुमसे मोहब्बत हो गई।।

Read More

तुम पहली नज़र से मेरे दिल मे उतर गए...
हम अपना दिल तो क्या जान भी तेरे नाम कर गए...
तेरी मोहब्बत मे हम इतना हद से गुजर गए...
हम पागल तेरी नशीली आँखो से मर गए...

Read More

जो तेरे दिल तक जाती है
मुझे वो राह चाहिए...
तन्हा गुजार दी सारी जिंदगी
अब तेरे दिल मे पनाह चाहिए...
जिसमे मिलती है सजा इश्क़ की
मुझे हर वो गुनाह चाहिए...
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास
बस तेरे दिल मे थोड़ी जगह चाहिए...

Read More

धरती आकाश, नदी किनारे
कोई तन्हा नही इस संसार मे

यह लम्हे तेरे मेरे प्यार के
इसे मत गुजार दो तकरार मे

तेरे इश्क़ मे हुआ कुछ हाल ऐसा
तुझे देखे बिना पल भर नही रह सकते

दुआ है खुदा से तु भी रंग जा इस रंग मे
और पागल हो जा मेरे प्यार मे

Read More

पता है तुझे मेरा वो दिन खास नही होता।
जिस किसी दिन तु मेरे पास नही होता।।