Quotes by shweta pokhare in Bitesapp read free

shweta pokhare

shweta pokhare

@shwetarajput

"मेरी उदाशी तुमे केसे नजर आयेगी ,
तुम्हे देखकर तो हम मुस्कुराने लागते है.....🍁❤️
**********************************************************"ज़िंदगी की राहों में मुझे ख़ुशबू बनाने दो,
   ख़ुद को गुलाब बनाने दो, ख़्वाबों को आज़ाद करने दो________________________________________दिल की बातें शब्दों के पर्दे में छिपाऊं,
   ख़ुद को बयां करूं या ख़्वाबों में झिपाऊं।"
............."जिस्म को जलाते हैं सिगरेट की तरह,
दिल को जलाता है उसका इंतजार की तरह।"




बेनूर कर गया है मुझे ....
तेरे छल ने मेरी रूह तक को दागदार कर दिया है ...!!💋🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀🫀



ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कबरिस्तान सा लगता..........................

हाय! यू खुदको ना बरबाद कर तू,
किसी और के लिए...
तू  ओ खूबसूरत हसीना है ,
जिसे पाने के लिये लोग
बरबाद हो रहे हैं...




तू जो मुझसे रूठ गया, यू मुझसे टूट गया ।
हाथों में जो हाथ था तेरा यू हाथ से छुट गया।।
बातों में जो बाते थी हमारी, रातों को अब सताती रहीं ।
होना था यू यही,तो साथ जिंदगी ले आईं क्यू यही,
तेरे होठों से होठों का मिलना, तेरे सांसों का सांसों पर बिखरना।
जो तुझसे दूर होकर ,खुदको बिखरकर यू राहों पर चलना
यूंही नहीं करते।
मोहब्बत है तुझसे, तभी तो दुःख ,दर्द से अंधेरी सी राहो में घेरी हुईं हूं ।
यू तेरी राह देखे।।।
....,

Read More

मौजूदगी दिखा गया गहन अंधेरे मे दीया अपनी
अमावस की चादर में भी बया कर गया अपना वजूद ,....

मिली तो जिंदगी दोबारा तो
किस्मत की लकीरों मे तुझे लिखवाकर ही
आयेंगे ।

ख्वाहिश है मेरी मांग मे तेरे नाम का
              सिंदूर हों ,
दुआ  है ये ख्वाहिश इसी जन्म में पूरी हो 🥰🤦

प्रेम पर बड़े बड़े लेख लिखने वाली लड़की
अक्सर रत्ती भर प्रेम के लिए भी तरसी हुईं हैं...

एक ही चेहेरे पे  खत्म हो गई सारी
. जिंदगी की ख्वाहिशे.....

It is not in my control to
Forget you .your love is  that
Hobby which will end only when
I die....

"जिस्म को जलाते हैं सिगरेट की तरह,
दिल को जलाता है उसका इंतजार की तरह।"

अब मौत से कहो कि
हमसे नाराजगी ख़त्म कर ले,,,
वो बहुत बदल गए है , जिसके लिए हम
जिया करते थे।।