Quotes by Shubham Pandit in Bitesapp read free

Shubham Pandit

Shubham Pandit

@shubham2.0


गर ज़वाब हो तो कुछ मीज़ाज लिखा जाय,
पर आप लाज़वाब हो तो क्या ही लिखा जाय।
- Shubham Pandit

डोसे पर इडली लगती है,
गुस्से में बिजली लगती है।
ब्युटीफुल इतनी लगती है,
फूलों पर तितली लगती है।।
- Shubham Pandit

वो तो हमें भी पसंद है किसी दिल में ठहरना
पर दौर-ए-मोहब्बत में साए वफ़ा ही नहीं
- Shubham Pandit

खुद में गुमशुदा था मैं,ठिकाना न था बसेरे का,
अल्फाजी उजालों से दूर किया मंजर अंधेरे का।।