Quotes by Shraddha in Bitesapp read free

Shraddha

Shraddha

@shraddha1126
(9)

मैं तुमसे मिलने केदारनाथ नहीं आऊं तो चलेगा न?
मैं तुम्हे ढूँढ़ते ढूँढ़ते मक्का मदीना न जा पाऊँ तो चलेगा न?
मैं तुम्हे चर्च और गुरूद्वारे में न खोज पाऊँ तो चलेगा न?
मैं तुम्हे घर के किसी कोने में बिठाकर न पूजूँ तो चलेगा न?
मैं तुम्हारे किसी मंदिर में कतार में न खड़ी रहूं तो चलेगा न?
मैं तुम्हे किसी भी नाम से न पुकारूँ तो चलेगा न?
तुम तो मेरे साथ भेदभाव नहीं करोगे न?
मुझे श्वास तो दोगे न?
जैसे सबको मिला लेते हो ,
मुझे भी अपनी मिटटी में विलीन करोगे न?
मुझे भी मृत्यु तो दोगे न !!!!!!!

श्रद्धा रामानी

Read More
epost thumb

ज़िन्दगी को थोड़ा सा आसान कर लिया
मैंने उसके घर के आगे मकान कर लिया

ए ज़िन्दगी
जिस तरह तुम हर बार मुझे तोड़ कर रख देती हो
तुमको लगता है मेरा हॏसला ख़त्म हुआ
मैं हर एक बार फिर जोश से ही उठती हूँ
क्यूंकि मेरे साथ हैं मेरे अपने और मेरी माँ की दुआ ।

Read More

मोबाइल तेरी महिमा अप्रम्पार

तूने तो बदल के ही रख दिया है ये सारा संसार

तू तो दिन प्रतिदिन स्मार्ट होता जा रहा है

पर मस्तिष्क का हो चला है बन्टाधार

Read More

मुझे तुम्हारी एक झलक से भी जुनूनी इश्क़ है
तुम्हे मुझे उससे महरूम रखने का क्या हक़ है

तुम जो हो वो सही हो
वो क्यों बनने चले हो जो नही हो

वो वक्त बेवक़्त याद आना उनका

किसी हसीन हाद्से की निशानी सा लगता है

वो वादे करना, कसम खाना और फ़िर उन्हे तोड़ देना
अजब सा सिलसिला है

नहीं होती दिल्लगी अब
कि ये दिल कम्ज़ोर हो चला है

Read More

जी तो करता है कि जल जाएँ बुझाते हुए हम
ख़ुद को खो देंगे कहीं आपको पाते हुए हम ।।

Shradha Ramani #poem #the_monologue

-- The Monologue

Shared via Matrubharti.. https://video.matrubharti.com/111210225/poem-video