Quotes by Shivraj Rajput in Bitesapp read free

Shivraj Rajput

Shivraj Rajput

@shivrajrajput3301


कितनी गहरी समझ रखता होगा वो शख्स,

जिसने पहली बार मोहब्बत को खुदा कहा होगा.

किताब जब भी लिखूंगा अपनी बर्बाद हुई मोहब्बत पर,

सबसे मजबूर किरदार में तेरा ही जिक्र करूँगा.

Read More

क्या हुआ अगर वो हमारी ज़िन्दगी में नही है
हम उनकी यादों के साथ जी सकते है
मगर उनको भूल कर नही जी सकते

ननिहाल की एक बात बहुत अच्छी लगती है
बहा लोग हमको हमारी माँ के नाम से जानते है

सफर छोटा ही सही
मगर यादगार होना चाहिए
रंग काला ही सही
मगर वफादार होना चाहिए sr