Quotes by Shivam Rajput in Bitesapp read free

Shivam Rajput

Shivam Rajput

@shivam2828
(4)

तुम पूछा मत करो कि तुम मेरे क्या लगते हो दिल के लिए धड़कन जरूरी हैं और मेरे लिए तुमl

-Shivam Rajput

आपके जीवन में अगर कोई रोकने टोकने वाला हैं तो उसका एहसान मानिए क्योंकि जिन बागों पे माली नहीं होते वो जल्दी उजड़ जाते हैं।

-Shivam Rajput

Read More

अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो वो चीज ज्यादा ही भाव खाने लगती हैंl

-Shivam Rajput

शिक्षा का मतलब घमंड की समाप्ति और स्वाभिमान का विकसित होना हैंl

-Shivam Rajput

अहंकार में डुबे इंसान को न तो अपनी गलतियां दिखती हैं,और नही अपना व्यवहार और ना ही दुसरो इंसानो में अच्छी बातें l

-Shivam Rajput

Read More

समय कभी भी रुकता नहीं इसलिए आप समय का सही उपयोग किजिए .और अपने मंजिल की राह पर समय के साथ चलते रहिए।

-Shivam Rajput

हमारी खामोशी को देखकर यह मत समझना हमारे अंदर रवानी नही हैं, जब भी उठेंगे तुफान बनकर उठेंगे।

-Shivam Rajput

जीवन में हमें कभी भी किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिएl क्योंकि वक्त के साथ इंसान कब बदल जाए पता नहीं चलताl

-Shivam Rajput

Read More

नवदुर्गा के आगमन से सजता है यह नव वर्ष का त्यौहार संगीत की धुन में छुपा होता है प्रकृति का आकार प्रकार नव वर्ष में कोयल की कूकू मधुर आवाज मल्हार की धुन गा रही है. चैत्र के आने से होता है नव आरंभ यही है हमारे नव वर्ष का शुभारंभl

-Shivam Rajput

Read More

हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है और जब तक हम हैं.जब तक कायम हैl

-Shivam Rajput