Quotes by SHIV in Bitesapp read free

SHIV

SHIV

@shiv3615


वजा ना पुछो मेरी
मोत की,

मरने के बाद भी इश्क का नाम लेने से डर लगता है.

-HARU

तेरी जुदाई का कहर यु बरस गया,

ये दिल तेरे हाथौ से जहर पीने को भी तरस गया

-HARU

बडे चेन से मर ही
रहे थे,

ओर फिर से तेरी
याद आ गई.

-HARU

जरा सा दर्द ए इश्क कया बयां हो गया हम से,

पागल जमाना शायर समझ बैठा.

-HARU

सोचा रब से करलु सिकायत तेरी,

फिर याद आया दिल ने तुझको ही रब मान लिया है.

-HARU

इस्क मेरा जुनून सा लगता है,

जो तु दर्द भी दे दे तो सुकून सा लगता है.

-HARU

सोचा कुछ शब्द लिखदु तुझ पर,

पर कम्बखत जमाने के सारे कागज कम पड गये.

-HARU