Quotes by Shitu in Bitesapp read free

Shitu

Shitu

@shitu1688


समय का ये खंड भोगना जरूरी था


वरना हम जान नहीं पाते


कि हमारे दिलों में एक-दूजे के खिलाफ


भरा हुआ है कितना जहर


नफरतों के इस दौर से उबरकर


जल्द हम प्यार के दीये जलाएंगे


बेशक एक दिन जरूर


खाच्चियाँ भर-भर के प्यार बरसाएंगे

Read More

 मेरी ये हसरत नहीं कि तू भी मुझसे मोहब्बत करे,


 पर तुझसे इश्क़ करने का हक़ तो मुझसे मत छीन..।


◆◆◆

ना तनों का डर है ना रुसवाई का डर है
अगर डर है तो सिर्फ तेरी जुदाई का डर है

मेरा तुम्हें आखिरी बार देखना और तुम्हारी आंखों में आंसू आना मूजे आज भी याद है

इस भीड भरी दुनिया में एक बस तुम ही हो सहारा
-तनहाई‌‌